Maruti XL 7 – मारुति कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक और 7-सीटर MPV कार जोड़ने की तैयारी कर रही है।

दरअसल हम बात कर रहे है Maruti XL 7 के बारे में, इससे पहले भारतीय बाजार में इसका XL6 मॉडल आ चूका है।
पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें शानदार लुक और काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइये जानते है विस्तार से…
Maruti XL 7 Engine
दोस्तों, इस कार में आपको 1.5-लीटर K15B माइलेज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जो की 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है साथ ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस से जोड़ा गया है। यह इंजन बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
Maruti XL 7 Specification
Maruti XL 7 सिर्फ एक कार नहीं है, यह आपके सफर को आरामदायक और यादगार बनाने का वादा करती है। इसका इंटीरियर XL6 से बिल्कुल अलग है, इंटीरियर पर आपको ग्लॉसी फिनिश मिल जाती है। इसके अलावा ग्लब बॉक्स, AC कंट्रोल, USB पोर्ट, वायरलैस चार्जर, सीटियरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर XL6 कार जैसे ही है। इन्फोटेनमेंट के डिजाइन को थोड़ा बदला गया है, लेकिन स्क्रीन का साइज बराबर है।
Maruti XL 7 Look & Mileage
मारुति कंपनी कार का डिज़ाइन XL6 की तरह ही रखने वाली है। जिसमे की कार के आगे हेडलाइट, फॉग लैम्प और LED DRLs देखने को मिलती है। साइड प्रोफाइल और एलॉय भी XL6 के जैसे ही हैं। माइलेज की बात करे तो पेट्रोल वेरिएंट में यह 17-19 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो लम्बे सफर और रोजाना की यात्रा के लिए बेस्ट है।
Maruti XL 7 Price & EMI
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी मारुति कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है। लेकिन खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कार की शुरुआती कीमत लगभग 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। अगर आपका बजट कम है तो इसे फाइनेंस की मदद से ख़रीद सकते है।