Nokia Magic Max :- पिछले कुछ वर्षों में नोकिया कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा दिया है। नोकिया अब स्मार्टफोन कंपनी भी लॉन्च करने लगी है।

जैसा कि आप भी जान रहे हैं कि पुराने समय में नोकिया के कीपैड फोन बहुत ही ब्रांडेड होते थे। सभी ग्राहकों का भरोसा नोकिया कीपैड फोन हुआ करता था।
सभी मोबाइल कंपनियों को स्मार्टफोन बाजार में आते देखकर नोकिया ने भी काफी अपडेट किया है। अभी हाल फिलहाल में नोकिया ने नोकिया मैजिक मैक्स लॉन्च किया है जिसमें 108 एमपी का डीएसएलआर कैमरा है।
Nokia Magic Max Features
Battery – 45 मिनट में फुल चार्ज करने वाला फास्ट चार्जर 67 वॉट और लिथियम पॉलीमर की बैटरी 5000mAh की मौजूद है।
Storage Variant – नोकिया मैजिक मैक्स में कंपनी ने 8GB और 12gb का रैम वेरिएंट दिया हुआ है इसके अलावा 256 जीबी तथा 512जीबी का स्टोरेज वेरिएंट दिया हुआ है।
Display – यदि हम इस फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एचडी प्लस डाउनलोड डिस्प्ले का साइज 6.7 inches तथा पिक ब्राइटनेस 900 nits और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है।
Camera – यदि हम लोग नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्टफोन कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल कर दिया गया है। इसके अलावा 108 एमपी और 13 एमपी के दो बैक कैमरे दिए गए हैं।
Nokia Magic Max Price
अभी यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है। लीक हुई जानकारी में ऊपर बताई गई सभी जानकारियां दी गई थी। सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि यह फोन 2025 के मध्य तक लांच होगा।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।