Motorola Edge G76 : मोटोरोला कम्पनी एक धमाकेदार स्मार्टफोन मोटोरोला एज G76 5G लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में 7100mAh की बड़ी बैटरी के साथ 200MP का धांसू कैमरा दिया जा सकता है।

तो आइए इस लेख में लीक हुई रिपोर्ट में बताएं गए Motorola Edge G76 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Motorola Edge G76 5G Smartphone All Features And Specification
Camera – मोटोरोला एज G76 5G स्मार्टफोन में 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ सेल्फी लेने के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है तथा रियर साइड में 200MP+16MP+2MP का तीन धमाकेदार कैमरा मिल सकता है।
Battery – मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7100mAh की Li-Po बैटरी दी जा सकती है।
Colour Option – मोटोरोला एज G76 5G स्मार्टफोन को संभवत: ग्रीन और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
Display – मोटोरोला एज G76 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच Color OLED स्क्रीन के साथ 375 PPI की पिक्सल डेंसिटी दी जा सकती है, साथ ही फोन में 1080×2348 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
Processor – मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मॉडल और 3.4 GHz ऑक्टा कोर Processor दिया जा सकता है।
RAM And ROM – मोटोरोला एज G76 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8GB/128GB और 12GB/256GB में पेश किया जा सकता है।
Motorola Edge G76 5G Smartphone Price Detail
मोटोरोला एज G76 5G स्मार्टफोन का प्राइस विभिन्न वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का प्राइस 20,000 से 27,000 रूपए तक होगा।