Infinix GT 10 Pro 5G – इस मोबाइल में 256 जीबी की रोम, 6.67 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 32 एमपी का सेल्फी कैमरा और कई अन्य सुविधाएं हैं।
इस फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB रैम, 5000 एमएएच की बैटरी और 108एमपी+ 2एमपी+2एमपी रियर कैमरा दिया गया हैं।
यह लेख आपको फोन के बारे में सभी जानकारी देता है, जैसे कीमत, स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस, इसलिए इसे पूरा पढ़ें।
Infinix GT 10 Pro 5G Mobile Features And Specifications Complete Details
Display – 6.67 इंच की 900 nits की ब्राइटनेस वाली AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1080 × 2400 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दी गई है।
Camera – 108एमपी+ 2एमपी+2एमपी के रियर कैमरा वाले इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है। 32एमपी का फ्रंट कैमरा भी अच्छा इस फोन में दिया गया है।
RAM And ROM – इस फोन में आपको 256 जीबी की रोम और 8 जीबी की रैम मेमोरी प्रदान की गई है।
Processor – इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया हुआ है, जो एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Battery – इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की ज्यादा टाइम तक चलने वाली बैटरी प्रदान की गई है।
Color Options – इस फोन में शानदार साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर कलर उपलब्ध हैं।
Infinix GT 10 Pro 5G Mobile Price and Available Discount
इस फोन की कीमत अमेजन पर अभी 24,999 रुपए रखी गई है लेकिन अभी इस मोबाइल पर आपको 8 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके बाद आप इस मस्त से फोन को 22,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
IDFC First Bank, OneCard और Federal Bank के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर लेने पर 1,000 रुपए की और बचत हो जाएगी।