Vivo X50 Pro 5G – वीवो कंपनी ने 2020 में ही अपने शानदार 5G फोन को मार्केट में लॉन्च किया हुआ था। जिसका नाम वीवो एक्स50 प्रो 5जी है।
जानकारी हेतु आप सभी ग्राहकों को बता दें कि इस फोन का मात्र 181.50 ग्राम है। इसके अलावा इस फोन में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट मिलेगा।
वीवो एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन में आप लोगों को बैक साइड में चार कैमरा मिलेगा। जिसके जरिए आप लोग अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Vivo X50 Pro 5G Features
Battery – वीवो का यह फोन कम समय में चार्ज होकर लंबे समय तक बैकअप देता है। इसके अलावा 4315mAh की बैटरी मिल जाएगी।
Storage Variant – इसमें आप सभी ग्राहकों को 8GB रैम 128 जीबी रोम तथा 8GB रैम 256जीबी जैसे दो स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन मिलेंगे।
Display – कंपनी ने इस फोन में टच स्क्रीन का साइज 6.56 इंच का दिया हुआ है। इसके अलावा 398 PPI दिया हुआ है। वहीं स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×2376 पिक्सल का है।
Camera – सेल्फी लेने के लिए 32mp का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा 4 बैक कैमरा है, जो क्रमशः 48 एमपी +13 एमपी+ 8 एमपी और 13 एमपी के हैं।
Vivo X50 Pro 5G Price
hindi.gadgets360.com पर 8/128जीबी वेरिएंट वाले फोन का कीमत 42,999 रुपए है। इसके अलावा 8/256जीबी वाले वेरिएंट का कीमत 47,999 रुपए है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।