Infinix GT 20 Pro – यदि आप लोग गेमिंग करने के लिए कोई दमदार प्रोसेसर वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो इंफिनिक्स का ये फोन आपके लिए ही है।
वर्तमान समय में इंफिनिक्स कंपनी मार्केट में ब्रांड बन चुकी है। यह कंपनी समय समय पर अपने ब्रांडेड फीचर और दमदार बैटरी वाले फोन को लॉन्च करती रहती है।
आज हम इंफिनिक्स के कैसे फोन के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें 108 mp का डीएसएलआर कैमरा है जिसका नाम इंफिनिक्स gt20 प्रो है।
Infinix GT 20 Pro Features
Battery – इंफिनिक्स gt 20 प्रो में 45 वाट का सुपर फास्ट चार्जर और बड़ी बैटरी का सेटअप 5000mAh का है।
Storage Variant – इस फोन में आप सभी ग्राहकों को 12 जीबी तक का रैम तथा 256जीबी का स्टोरेज वेरिएंट देखने मिलता है।
Display – एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच, स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 13 nits और 144 hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Camera – सेल्फी लेने के लिए आप लोगों को 32mp का कैमरा मिल जाएगा। इसके अलावा 108mp और 2mp के दो बैक कैमरे दिए गए हैं।
Infinix GT 20 Pro Price
फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल पर यह फोन लिस्ट हो गया है। वैसे इस फोन का शुरुआती कीमत 24999 है। राखी 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने के बाद इस मोबाइल की कीमत 22,999 हो जाएगा।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।