Hero HF Deluxe – अगर आप कम बजट में कोई शानदार माइलेज बाइक खरीदना चाहते है तो हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की HF Deluxe ले सकते है।
यह Hero HF Deluxe बाइक अपनी बेहतरीन माइलेज, कम मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंसके लिए जानी जाती है।
इसके अलावा इसे खरीदने के लिए आपको एक साथ पुरे पैसे देने की जरुरत नहीं है, मात्र 10 हजार रूपए का डाउनपेमेंट देकर इसे घर ला सकते है।
Hero HF Deluxe Engine
हीरो मोटोकॉर्प की और से इसमें 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जो की 8 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन को i3S टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है, जो की फ्यूल की खपत को बेहतर बनाती है। इंजन को पहले की तरह 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Hero HF Deluxe Features
HF Deluxe में कई आधुनिक और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल एनालॉग एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग ऑडोमीटर एनालॉग ट्रिप मीटर एनालॉग टेकोमीटर पैसेंजर फुट्रेस की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा बाइक में फ्रंट में हैलोजन हैडलाइट बल्ब टेल लाइट टर्न सिंगल लैंप शानदार सीट, पूरी बॉडी पर बेहतरीन बॉडी ग्राफिक जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Hero HF Deluxe Look & Mileage
बाइक का डिज़ाइन काफी साधारण रखा गया है, जो कि आजकल के युवाओ को काफी पसंद आता है। बाइक में एयरोडायनामिक बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम फिनिश मफलर और आरामदायक सीटें दी गयी है। इस सीट की वजह से आप आराम से लम्बा सफर बिना किसी थकावट के तय कर सकते है। माइलेज के बारे में तो जाने तो यह एक लीटर पेट्रोल में 65 km की दुरी तय करती है।
Hero HF Deluxe Price & EMI
भारतीय मार्केट में यह Hero HF Deluxe कई वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे इसकी कीमत 59,990 रुपये से शुरू होकर 67,138 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आप इसे केवल 10 हजार रूपए के डाउन पेमेंट में घर ला सकते है। इसके बाद आपको अगले 3 साल हर महीने ₹2,111 की EMI भरनी होगी।