Infinix Smart 7 – ऐसे ग्राहक जिनका सपना इस नए वर्ष पर सस्ता 5G फोन लेने का है, उनके लिए इंफिनिक्स कंपनी ने अपना नया 5G फोन लॉन्च किया है।
वैसे मार्केट में भी बहुत टेलीकॉम कंपनियां है जो अपने बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करते रहती हैं। लेकिन इंफिनिक्स का फोन काफी सस्ते में लॉन्च होता है।
इंफिनिक्स कंपनी के इस फोन का नाम इंफिनिक्स स्मार्ट 7 है। जिसमें आप लोगों को 4GB का रैम मिलेगा जिसको आप लोग 8GB तक बढ़ा सकते हैं और 128gb का रोम है।
Infinix Smart 7 Features
इन्फिनिस कंपनी ने अपने नए 5G फोन में कॉलकम SM6375 स्नैपड्रेगन तथा ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया हुआ है। इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।
इस फोन में स्क्रीन 6.67 आईपीएस एलसीडी है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720 x 1612 pixel, वहीं पीक ब्राइटनेस 267 ppi का है। साथ में 90hz का रिफ्रेश रेट रहेगा।
भारतीय मोबाइल बाजार में यह फोन आप लोगों को 4 जीबी रैम, 64GB रोम तथा (4 + 4) जीबी रैम, 128 जीबी रोम है।
Infinix Smart 7 Battery & Camera
इस फोन में सी साइज चार्जिंग सर्किट है तथा 10 वाट का फास्ट चार्जर है। साथ में आपको दमदार बैटरी 5000 एमएएच की मिल जाएगी।
सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 5mp का कैमरा दिया है इसके अलावा बैक साइड में 13 एमपी और 0.3 एमपी के दो कैमरे मिल जाएंगे। बैक कैमरे से आप काफी तगड़ा फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Infinix Smart 7 Price
इस फोन का शुरुआती कीमत 6999 है। हालांकि अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट का कीमत अलग-अलग होता है। पूरी जानकारी के लिए आप लोग फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।