Maruti Alto New Model – आने वाले नए साल अगर आप कम बजट में कोई प्रीमियम फीचर्स कार खरीदना चाहते है तो Maruti Alto बेस्ट ऑप्शन है।
ऑल्टो 800 भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है, इसी के साथ अब 2025 मॉडल भी जल्द ही एंट्री करने वाला है।
इसमें आपको पहले के मुकाबले दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है, आइये जानते है इसके बारे में सबकुछ।
Maruti Alto New Model Engine
नए मॉडल में बेहतर प्रदर्शन के लिए एडवांस्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जिसमे यह 796 सीसी से लेकर 998 सीसी तक के पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है, जो की 47 bhp से 67 bhp बीएचपी की पावर और 69 nm से 89 nm तक का टॉर्क देती है। इस इंजन के साथ में बेहतर ड्राइविंग के लिए मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते है।
Maruti Alto New Model Specification
स्पेसिफिकेशन के तौर पर आपको Maruti Alto के इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पावर विंडो, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के ले ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर शामिल है।
Maruti Alto New Model Look & Mileage
मारुति कंपनी ने इसका बाहरी डिज़ाइन पहले से अधिक स्टाइलिश और एयरोडायनामिक है, जिसमें स्लिक हेडलाइट्स और नई ग्रिल का उपयोग किया गया है। इसके साइड प्रोफाइल में नये अलॉय व्हील्स और बेहतर बॉडी लाइन्स देखने को मिलती है। माइलेज के मामले में भी यह नया मॉडल पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 22-25 किमी/लीटर तक हो सकता है, CNG में 31 से 33 km/kg तक देती है।
Maruti Alto New Model Price & EMI
भारतीय बाजार में Maruti Alto New Model की कीमत 4 लाख रूपए तय की गयी है। अगर आपका बजट कम है तो 1 लाख के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते है। इसके बाद आपको 7 साल के लिए 9% इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से हर महीने 7,014 रुपये EMI चुकानी होगी।