Maruti Swift – जबरदस्त माइलेज, शानदार फीचर्स तथा अच्छे लुक के साथ मारुति स्विफ्ट की सेल बढ़ती जा रही है। इस कार में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ लाइव लोकेशन, गूगल/एलेक्सा कनेक्टिविटी तथा ओवर स्पीडिंग अलर्ट का फीचर दिया गया है।

तो आइए जानते हैं, Maruti Swift के शानदार फीचर्स और माइलेज के बारे में।
Maruti Swift All Features And Specification Detail
Engine & Transmission– मारूति स्विफ्ट में 1197 cc का इंजन दिया गया है, जो 5700 आरपीएम पर 80.46bhp का पावर जनरेट करता है तथा 4300 आरपीएम पर 113.7Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। मारूति स्विफ्ट की सिटिंग कैपेसिटी 5 है।
Fuel & Performance– मारूति स्विफ्ट 25.75 kmpl का पेट्रोल माइलेज ARAI देती है, जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर तथा बूट स्पेस 265 लीटर है।
Suspension & Brakes– मारूति स्विफ्ट में MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन तथा रियर में Rear Twist Beam सस्पेंशन दिया गया है, जो रियर ड्रम ब्रेक तथा Ventilated Disc के साथ आता है।
Features and Safety – मारूति स्विफ्ट में ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग, पावर विंडोज फ्रंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, अलॉय व्हील तथा पैसेंजर एयरबैग दिया गया है।
Dimensions & Capacity – मारूति स्विफ्ट का व्हीलबेस 2450 mm तक है तथा हाईट 1520 mm, चौड़ाई 1735 mm और लंबाई 3860 mm है।
Maruti Swift Price in India
मारूति स्विफ्ट का ऑन रोड प्राइस लखनऊ में 7,26,646 रुपए है तथा एक्स शोरूम प्राइस 6,49,001 रूपए है, जिसमें आरटीओ चार्ज 51,920 रूपए तथा इंश्योरेंस चार्ज 25,125 रूपए है।