Motorola Edge 50 Ultra 5G – आज हम आप लोगों को मोटरोला के एक बेहतरीन फीचर और दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन के बारे में बताने वाले हैं।
मोटरोला के इस फोन का नाम मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5G है। इस फोन का लुक और स्टाइल का समायोजन बहुत ही परफेक्ट है।
जितने भी ग्राहकों को आकर्षित फोन अच्छे लगते हैं और वह खरीदना पसंद करते हैं उनके लिए यह फोन वरदान साबित होगा
Motorola Edge 50 Ultra 5G Features
Battery – 125 वाट का फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जर 50 वाट का दिया गया है। इसके अलावा बड़ी बैटरी 5000mAh की है।
Storage Variant – मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन आप लोगों को मार्केट में ढेर सारे स्टोरेज वेरिएंट में मिल जाएगा जैसे कि 8/128जीबी, 8/256जीबी तथा 12/256जीबी
Display – एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। साथ में कर्व्ड डिस्प्ले का साइज 6.9 इंच का है। इस फोन में पतले ब्लैक और बैक साइड में ग्लास दिया हुआ है।
Camera – सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 60 एमपी का है और बैक साइड में 200 एमपी 50 एमपी और 12 एमपी के तीन तगड़े कैमरे हैं।
Motorola Edge 50 Ultra 5G Price
यदि हम लोग 12gb रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत के बारे में बात करें तो उस फोन का भारतीय मोबाइल बाजार में शुरुआती कीमत 69,999 रुपए है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।