OnePlus 11R 5G – जानकारी के लिए आपको बताने की वनप्लस की कंपनी चीन की मानी जानी स्मार्टफोन कंपनी है जो अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करते रहती है।
पता जा रहा है कि बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में वनप्लस अपने जबरदस्त फोन को लॉन्च करने वाला है जिसका नाम वनप्लस 11r 5G है।
इस फोन में आप लोगों को भर भर के फीचर्स मिलेंगे साथ में जल्दी चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा। चलिए इसके फीचर्स को जानते हैं
OnePlus 11R 5G Features
Battery – फोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 100 वॉट फास्ट चार्जर तथा 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Storage Variant – बताया जा रहा है कि वनप्लस कंपनी अपने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें से पहले 8/128जीबी और दूसरा 12/512जीबी है।
Display – वनप्लस 11r 5G मोबाइल में ईमेल स्क्रीन का साइज 6.74 इंच 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
Camera – कंपनी ने अपने इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा का सेटअप मौजूद किया है। जो क्रमशः 50mp+8mp+2mp के हैं। साथ में फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है।
OnePlus 11R 5G Price
मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट का कीमत अलग-अलग रहेगा। वैसे सूत्रों के दर बताया जा रहा है कि इस फोन का शुरुआती कीमत 32499 रहेगा। लांच होने पर यदि डिस्काउंट मिलता है तो ये फोन 30000 के अंदर ही मिल जाएगा।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।