UPSSSC PET Exam 2025 : ऐसे युवा जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग बोर्ड के द्वारा निकाले जाने वाले सरकारी नौकरी को पाना चाहतें हैं। उन युवाओं के लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। नीचे लेख में बताया गया है कि PET एग्जाम 2025 का विज्ञापन आयोग के द्वारा कब तक जारी होगा। अतः आप लोग लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग बोर्ड के द्वारा होने वाली PET परीक्षा एक पात्रता परीक्षा होती है और इस परीक्षा की स्कोर कार्ड से ही आयोग द्वारा निकाले जाने वाले सभी सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी पात्र होते हैं। PET की परीक्षा देने के बाद ही कोई अभ्यार्थी लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, जूनियर सहायक असिस्टेंट, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, लोअर की भर्ती, राजस्व निरीक्षक, मुख्य सेविका आदि परीक्षा के लिए योग्य होता है।
PET एग्जाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा के स्कोर कार्ड के माध्यम से ही समूह-ग की सभी पदों की भर्ती होती हैं। PET एक्जाम साल में एक बार आयोजित की जाती है और इसका स्कोर कार्ड 1 साल के लिए मान्य होता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PET एग्जाम 2025 का विज्ञापन मार्च से अप्रैल माह के बीच आयोग द्वारा जारी किये जाने की पूरी संभावना है। इस एग्जाम की परीक्षा मई में प्रस्तावित की जा सकती है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग बोर्ड के आधिकारिक ऑफिसयल वेबसाइट को देखते रहें। आयोग के द्वारा जैसे ही PET 2025 का नोटिफिकेशन जारी होता है। सर्वप्रथम इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को सबसे पहले सूचित किया जाएगा।
UPSSSC PET Exam 2025 Eligibility
कोई भी अभ्यर्थी यदि नीचे दिए गए माप दंड को पूरा करता है, तो वह PET एग्जाम 2025 के लिए योग्य होगा।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से कम से कम10+2 एग्जाम या इसके समक्ष कोई एग्जाम पास होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास UPSSSC OTR रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।
UPSSSC PET Exam Syllabus 2025
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और उसके लिए 2 घंटे का समय अभ्यर्थियों को दिया जाता है। इस 2 घंटे के समय में इतिहास से 10 प्रश्न, भूगोल से 5 प्रश्न, विज्ञान से 5 प्रश्न, अंग्रेजी से 5 प्रश्न, हिंदी से 15 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न, रीजनिंग से 5 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 10 प्रश्न, करंट अफेयर्स के 10 प्रश्न, संविधान से 5 प्रश्न, इकोनॉमिक्स के 5 प्रश्न अभ्यर्थियों को करने होते हैं। अभ्यर्थी अभी से इस एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दें जिससे एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सके।