Vivo S19 Pro 5G :– वीवो मार्केट में बहुत जल्द अपने नए फोन को पेश करने वाली है जिसका नाम वीवो एस 19 प्रो 5G स्मार्टफोन है।

इस फोन में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का डीएसएलआर कैमरा मौजूद करने वाली है। जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
कम समय में जल्दी चार्ज होता है और लंबे समय तक यूज करने के लिए बैटरी 6000 mAh की दी गई है। आइए हम लोग वीवो एस19 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन को जानते हैं
Vivo S19 Pro 5G Features
Battery – न्यूनतम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए सुपरफास्ट चार्ज दिया गया है तथा लंबे समय तक बैकअप देने वाली टिकाऊ बैटरी 6000mAh की है।
Storage Variant – कंपनी अपने इस फोन में 6GB और 8GB का दो रैम वेरिएंट देने वाली तथा 128 जीबी और 256 जीबी का दो स्टोरेज वेरिएंट भी देगी।
Display – एमोलेड डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल का है।
Camera – फ्रंट कैमरा आप लोगों को 32mp का मिलेगा इसके अलावा बैक साइड में 200mp, 13mp और 2mp के तीन शानदार कैमरे मिलेंगे।
Vivo S19 Pro 5G Price
अभी यह फोन भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है उम्मीद है कि 2025 के अप्रैल महीने में इस फोन को लांच किया जाएगा। लॉन्च होते वक्त इस फोन का शुरुआती कीमत 28499 रहेगा।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।